1777 रुपए में हवाई सफर कराएगी एयर इंडिया

1777 रुपए में हवाई सफर कराएगी एयर इंडिया

प्राइवेट एविएशन कंपनियों द्वारा सस्ते हवाई सफर का ऑफर दिए जाने के बाद अब सरकारी क्षेत्र की कंपनी एयर इंडिया भी इस होड़ में शामिल हो गई है। एयर इंडिया के प्रमोशनल मॉनसून सेल स्कीम के तहत 1777 रुपए के शुरुआती किराए में देश के 66 डेस्टिनेशंस का सफर किया जा सकेगा। इस किराए में सभी टैक्स भी शामिल हैं। बता दें कि जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर एशिया जैसी कंपनियां पहले ही सस्ती टिकटों का ऑफर दे चुकी हैं।

एयर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि 1777 रुपए की रेंज में कुछ सीमित संख्या में टिकट ही उपलब्ध होंगे।

एयर इंडिया के ऑफर की अहम बातें

1777 रुपए का शुरुआती किराया

10 से 12 जून के बीच बुक किया जा सकेगा टिकट 

1 जुलाई से 30 सितंबर 2015 के बीच के सफर के लिए होगी बुकिंग 

www.airindia.in, टॉल फ्री नंबर 18001801407 या किसी प्रमाणित ट्रैवल एजेंट के जरिए की जा सकेगी बुकिंग

ब्रिटिश एयरवेज भी देगा छूट 

ब्रिटिश एयरवेज ने मंगलवार को एलान किया कि भारत से ब्रिटेन, यूरोप, अमेरिका और कनाडा जाने वाले स्टूडेंट्स को डबल बैगेज अलाउंस मिलेगा। इस ऑफर के तहत अधिकतम 23 किलोग्राम वजन वाला एक एक्स्ट्रा लगेज ले जाने की छूट मिलेगी। यह ऑफर 31 मार्च 2016 तक लागू रहेगा

 

Leave a comment