
नई दिल्ली: भारत में अब तक 5G सर्विस को रोलआउट भी नहीं किया गया और 6G को लाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत 6G तकनीक को तैयार करने की दिशा में काम रहा है। सरकार का टारगेट 2023के अंत तक या फिर 2024 के शुरुआत में स्वदेशी 6G Technology को लाने का प्लान है यानी अगले 2 साल में 6जी दस्तक दे सकता है।
भारत में इस साल के अंत तक 5G नेटवर्क लॉन्च हो सकता है। 5G के आने से पहले 6G पर चर्चा शुरू हो गई है।हाल में ही 6G को लेकर Nokia CEO पेक्का लुंडबर्गने काफी बड़ी भविष्यवाणी की है। लुंडबर्ग का मानना है कि साल 2030 तक 6G कमर्शियल बाजार में लॉन्च हो जाएगा।उन्होंने सिर्फ 6G पर नहीं बल्कि स्मार्टफोन के भविष्य पर भी लेकर बड़ा ऐलान किया है। पेक्का लुंडबर्गका मानना है कि साल2030 तक स्मार्टफोन रिलेवेंट नहीं रह जाएंगे। हालांकि, स्मार्टफोन का वजूद खत्म नहीं होगा। बल्कि लोग किसी और फॉर्म में इसे यूज करने लगेंगे।
कितनी तेज 6Gकी स्पीड
आपको बता दे कि,6जी नेटवर्क में डाटा डाउनलोड की स्पीड 1000 जीबीपीएस तक पहुंच सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलजी ने 6जी ट्रायल शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने जर्मनी के बर्लिन में 6जी नेटवर्क का ट्रायल शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक इस ट्रायल के दौरान 100 मीटर की दूरी पर डाटा को Sent कर रिसीव किया गया। इस टेस्टिंग को सफल करार दिया गया है। 6जी नेटवर्क में आप 6जीबी की मूवी को मात्र 51 सेकेंड में 1000 मेगाबाइट्स प्रति सेकेंड के हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं। 6जी नेटवर्क 5जी नेटवर्क के मुकाबले 15 गुणा ज्यादा तेज होगा।
Leave a comment