MF में आया एक लाख करोड़ रुपये का निवेश

MF में आया एक लाख करोड़ रुपये का निवेश

निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों अप्रैल-मई में विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। निवेशकों में सबसे अधिक आकर्षक शेयर व मनी मार्केट का रहा। वित्त वर्ष 2014-15 की इसी अवधि में म्यूचुअल फंडों में 1.46 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया था। असोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के आंकड़ों के अनुसार निवेशकों ने अप्रैल-मई में म्यूचअल फंडों में 1.12 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया। क्वान्टम एएमसी के सहायक कोष प्रबंधक (शेयर) नीलेश शेट्टी ने कहा, लगभग सभी योजनाओं में निवेशकों ने निवेश किया है, लेकिन शेयर आधारित कोषों में निवेश उद्योग के लिए उत्साहवर्द्धक है। बाजार में हालिया उतार-चढ़ाव के बावजूद कोष प्रबंधक शेयर बाजारों को लेकर उत्साहित है।

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑइल कॉरर्पोरेशन (आईओसी) अपनी हरियाणा के पानीपत की रिफाइनरी की क्षमता को 2020 तक 34 प्रतिशत बढ़ाकर 2.02 करोड़ टन करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, \'हम पानीपत रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाने के लिए शुरुआती अध्ययन कर रहे हैं। इस विस्तार पर कम से कम पांच साल लगेंगे और इसके लिए 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी। अध्ययन पूरा होने के बाद हम सही आंकड़ा दे सकेंगे।

फेडरल बैंक ने अपनी आधार दर या कर्ज की न्यूनतम दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 9.95 प्रतिशत कर दिया। नई दर 18 जून 2015 से प्रभावी होगी। निजी क्षेत्र के बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया, 18 जून से आधार पर 9.95 प्रतिशत होगी। मौजूदा 10.20 प्रतिशत आधार दर में 25 आधार अंक की कटौती की गई है। आरबीआई की मौद्रिक नीति की दूसरी द्वैमासिक समीक्षा के तुरंत बाद एसबीआई समेत विभिन्न बैंकों ने आधार दर कम कर दिया था।

एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज आईटीसी देशभर में मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में अपने उत्पादों का और परीक्षण करा रही है। मैगी मुद्दे की वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया है। आंतरिक स्तर पर तो कंपनी उत्पादों का परीक्षण कर ही रही है। इंस्टैंट नूडल ब्रैंड सनफीस्ट यिपी की बिक्री करने वाली कंपनी ने अपने व्यापारिक भागीदारों से संपर्क करना शुरू कर दिया है जिसमें खुदरा बिक्रेता व वितरक भी शामिल है। आईटीसी के प्रवक्ता ने कहा, उपभोक्ताओं को और अधिक आश्वस्त करने के लिए हम अपने उत्पादों का अतिरिक्त रूप से एनएबीएल की मान्यता प्राप्त व एफएसएसएआई से मंजूर प्रयोगशालाओं में परीक्षण करा रहे है।

 

Leave a comment