मदवि के आईएचटीएम में किया गया प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन

मदवि के आईएचटीएम में किया गया प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय(मदवि) के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट में आज कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मदवि के कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के सहयोग से आयोजित इस कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम में ग्रांड होटल, नई दिल्ली के अधिकारियों ने विजिट की 

आईएचटीएम निदेशक डा. आशीष दहिया ने ग्रांड होटल, नई दिल्ली के अधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें आईएचटीएम की गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया। ग्रांड होटल, नई दिल्ली के निदेशक, मानव संसाधन दीपक बहल व दिनेश कुमार ने कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम से पहले आईएचटीएम विद्यार्थियों से इंटरेक्शन किया और उन्हें होटल एवं टूरिज्म सेक्टर की मांग के अनुरूप स्वयं की स्किल्ज बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। दीप बहल ने आईएचटीएम निदेशक डा. आशीष दहिया को इस अवसर पर स्वरचित किताब-विनिंग इज अवरीथिंग-ए टेन स्टेप टू श्योर शॉट सक्सेस भी भेंट की। कैंपस प्लेसमेंटमें आईएचटीएम के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और ग्रांड होटल के अधिकारियों को खासा इंप्रेस किया।

इस अवसर पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के टूरिज्म और होटल मैनजमेंट विभाग के प्रोफेसर डा. एस.एस. बूरा ने विद्यार्थियों के कॅरियर के प्रति आईएचटीएम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और विद्यार्थियों को बेहतर कॅरियर बनाने के लिए साफ्ट स्किल्ज में दक्षता प्राप्त करने के मूलमंत्र दिए। इस अवसर पर मदवि कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. कुलदीप सिंह छिक्कारा ने भी संबोधन किया। डा. संजीव कुमार ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस अवसर पर डा. रणबीर सिंह सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे

 

Leave a comment