BLACK MONEY से निपटने के लिए सख्त कानून बनाएगा स्विट्जरलैंड

BLACK MONEY से निपटने के लिए सख्त कानून बनाएगा स्विट्जरलैंड

भारत सहित विभिन्न देशों की ओर से कालेधन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच स्विट्जरलैंड ने अवैध धन अपने देश में आने से रोकने की पहल करते हुए बैंकों के लिए सख्त पड़ताल के नियमों का ऐलान किया है । प्रस्तावित नियमों के मुताबिक बैंकों को ऐसे मामलों में जहां ग्राहक आवश्यक कर अनुपालन प्रमाण उपलब्ध कराने में विफल रहते है, अपने मौजूदा ग्राहकों के साथ संबंध खत्म करने होंगे। जांच-पड़ताल के नए नियम बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के लिए अनिवार्य किए जा रहे है। 

इसका उद्देश्य स्विट्जरलैंड को कर अनुपालन वाला वित्तीय केंद्र बनाना है। स्विट्जरलैंड ने आज कहा कि भविष्य में बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों को धन स्वीकारते समय व्यापक पड़ताल करने के नियमों का अनिवार्य रुप से पालन करना होगा, जिससे देश में अवैध धन आने से रोका जा सके। स्विट्जरलैंड को लंबे समय से कर चोरी के पनाहगाह के तौर पर देखा जाता रहा है, लेकिन अब वह अपनी बैंकिंग गोपनीयता से पर्दा उठाने सहित अन्य प्रयास कर रहा है।

 

Leave a comment