IDEA के बाद अब AIRTEL ने भी बढ़ाए रेट

IDEA के बाद अब AIRTEL ने भी बढ़ाए रेट

आइडिया सेल्युलर के बाद भारती एयरटेल ने भी देशभर में प्रीपेड कंस्यूमर्स को बेचे जाने वाले 2जी और 3जी मोबाइल इंटरनेट पैक की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ऑनलाइन रीचार्ज करने पर शुल्क में रियायत की पेशकश करती थी, लेकिन उसने अब यह बंद कर दिया है। अब ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरनेट पैक की कीमत बराबर होगी। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने करीब 10 इंटरनेट पैक की कीमत बढ़ाई है। 

मसलन कंपनी ऑनलाइन रीचार्ज पर 30 दिन की वैधता के साथ 199 रुपये में 2G स्पीड पर 2जीबी डेटा देती थी, जिसे अब 28 दिन की वैधता के साथ 1.25 GB कर दिया गया है। 3G में कंपनी अब 28 दिन की वैधता के साथ एक GB 3जी डाटा 255 रुपये में देगी। इससे पहले यह 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 249 रुपये में मिलता था। इससे पहले आइडिया सेल्युलर ने दिल्ली-एनसीआर में प्रीपेड कंस्यूमर्स के लिए मोबाइल डेटा की दरें 100 फीसदी तक बढ़ा दी थी। 

Leave a comment