मदवि सोशल मीडिया के जरिए करेगा जन-संवाद

मदवि सोशल मीडिया के जरिए करेगा जन-संवाद

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय(मदवि) सोशल मीडिया के जरिए जन-संवाद करेगा। गत दिवस इसी उद्देश्य से लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के पेज का औपचारिक शुभारंभ कुलपति सुधीर राजपाल ने किया। कुलपति सुधीर राजपाल ने बीती शाम अपने कैंप कार्यालय में इस पेज पर क्लिक किया, तथा मदवि पेज की फेसबुक उपस्थिति दर्ज करवाई।

कुलपति सुधीर राजपाल ने कहा कि आज के डिजीटल युग में सोशल मीडिया साइट्स इंटैरेक्टिव कम्युनिकेशन का सशक्त माध्यम है। उन्होंने मदवि समुदाय से जुड़े फेसबुक यूजर्स से इस पेज से जुडऩे का आह्वान किया है। विश्वविद्यालय की कार्यालयी सेवाओं, पाठ्यक्रम, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों समेत अन्य गतिविधियों पर सार्थक सुझाव एवं फीडबैक भी कुलपति सुधीर राजपाल ने आमंत्रित किए। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी एवं अभिभावक गण अपनी समस्याओं बारे भी विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराएं। कुलपति सुधीर राजपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न ग्रीवेंस रीड्रैसल प्रकोष्ठों को भी पुनर्गठित किया जा रहा है।

इस औपचारिक पेज लांच के अवसर पर निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी तथा पीआरओ पंकज नैन उपस्थित रहे। निदेशक सुनित मुखर्जी ने बताया कि मदवि की ओर से पहले ही एमडीयू यूनिवर्सिटी न्यूज ग्रुप फेसबुक पर मौजूद है। यह नया पेज मदवि संबंधित जरूरी सूचनाएं प्रतिदिन सुलभ करवाएगा।

 

Leave a comment