
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए फिसलकर 27000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया और चांदी हाजिर 650 रुपए लुढ़ककर 4 सप्ताह के निचले स्तर 37400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीली धातु में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई है और यह लगातार चौथे सत्र में 0.06 प्रतिशत गिरता हुआ पिछले 5 सप्ताह के निचले स्तर 117.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
अमरीकी सोया वायदा भी 0.11 प्रतिशत टूटकर 117.65 डॉलर प्रति औंस बोला गया। कारोबारियों के अनुसार बुधवार को अमरीकी अर्थव्यवस्था को लेकर मजबूत आंकड़े आने से ब्याज दरों में जल्द बढ़ौतरी की उम्मीद बनी है जिससे दोनों कीमती धातुओं पर दबाव पड़ा है। उन्होंने बताया कि निवेशकों की निगाहें आज जारी होने वाली गैर.कृषि क्षेत्र के आंकड़े के तरफ लगी हुई है। इस बीच सिंगापुर में चांदी हाजिर 0ण्56 प्रतिशत फिसलकर 16.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

Leave a comment