
एशियाई बाजारों के प्रमुख इंडेक्स में दिख रही सुस्ती का असर घरेलू बाजारों पर नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी मामूली कमजोरी के साथ लाल निशान में नजर आ रहे है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती का ही माहौल है।
एफएमसीजी और पावर शेयरों की पिटाई से बाजार पर दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का एफएमसीजी इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी गिर गया है। हालांकि आईटी, फार्मा और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में थोड़ी खरीदारी नजर आ रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 23.5 अंकों की गिरावट के साथ 27825.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 8422 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान हीरो मोटो, आईटीसी, टाटा पावर, विप्रो, पावर ग्रिड और एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 2.1-0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि टाटा मोटर्स, ल्यूपिन, एचसीएल टेक, जी एंटरटेनमेंट, बीएचईएल, टीसीएस, भारती एयरटेल और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में 1-0.5 फीसदी की मजबूती आई है।
मिडकैप शेयरों में हैथवे केबल, रिसा इंटरनेशनल, प्रेस्टीज एस्टेट, साएंट और गॉडफ्रे फिलिप्स सबसे ज्यादा 5.6-2.3 फीसदी तक टूटे है। स्मॉलकैप शेयरों में एस वी ग्लोबल, डायमंड पावर, ओजस एसेट, कामा होल्डिंग्स और तरंग प्रोजेक्ट्स सबसे ज्यादा 12-5 फीसदी तक लुढ़के है।
Leave a comment