
रिजर्व बैंक गर्वनर रघुराम राजन इस साल तीसरी बार इंटरेस्ट रेट में कमी कर सकते है। उम्मीद लगाई जा रही है कि 02 जून को होने वाली मॉनिटरी पॉलिसी रिव्यू में बेंचमार्क रेट 0.25 प्रतिशत घटा सकते है। इकनॉमिक टाइम्स के पोल के मुताबिक, रिजर्व बैंक इस साल तीसरी बार इकनॉमिक ग्रोथ तेज करने के लिए इंटरेस्ट रेट में कमी कर सकता है। पोल में शामिल 13 मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने कहा कि आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन 02 जून की मॉनिटरी पॉलिसी रिव्यू में बेंचमार्क रेट 0.25 पर्सेंट घटा सकते है।
बेंचमार्क रीपो रेट अभी 7.5 पर्सेंट है। इंडस्ट्री के अलावा नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से भी इंटरेस्ट रेट में कटौती की मांग हो रही है। फाइनैंस मिनिस्टर अरुण जेटली, चीफ इकनॉमिक एडवाइजर अरविंद सुब्रमण्यन और वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा इसकी मांग कर चुके है।
इस साल जनवरी से मार्च के बीच जीडीपी ग्रोथ 7.5 पर्सेंट रही। ऐसे में आरबीआई इस बात को लेकर आगाह कर सकता है कि महंगाई दर को लेकर सॉफ्ट अप्रोच के क्या खतरे हो सकते है। जून से सितंबर के बीच के मॉनसून सीजन में इस साल कम बारिश का अनुमान जताया गया है। अगर ऐसा होता है तो इससे फूड इनफ्लेशन बढ़ेगी। एक्सिस बैंक के चीफ इकनॉमिस्ट सौगत भट्टाचार्य ने बताया कि आरबीआई जून में रेट घटा सकता है।
Leave a comment