जून के पहले दिन लाल निशान मे निफ्टी और सेंसेक्स की शुरुआत

जून के पहले दिन लाल निशान मे निफ्टी और सेंसेक्स की शुरुआत

मई के आखिरी कारोबारी दिन जहां भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे वहीं सोमवार को जून महीने के पहले कारोबारी दिन लाल निशान में शुरुआत की। उतार चढ़ाव भरे शुरुआती सत्र में हरे निशान को छूते हुए बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

दोनों बेंसचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ शुरु हुए। निफ्टी 8 अंकों की गिरावट के साथ 8425 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और सेंसेक्स 20 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 27,800 के स्तर के ऊपर बना हुआ है। हालांकि मिडकैप इंडेक्स में 16 अंकों की बढ़त और स्मॉलकैप में 12 अंकों की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

भारतीय शेयर बाजार पर पिछले हफ्ते के आखिरी दिन खरीददारी हावी रही थी और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त बनाते हुए बंद हुए थे। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 322 अंक, यानी 1.2 फीसदी की उछाल लेकर 27,828 पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई पर 50 शेयरों का इंडेक्स निफ्टी 115 अंकों की उछाल के साथ 1.4 फीसदी की बढ़त लेते हुए 8,434 पर बंद हुआ था।

सेक्टर के आधार पर देखें तो इंफ्रा, मीडिया, फार्मा और सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ। वहीं पीएसयू बैंकों में 1 फीसदी से आधिक की तेजी कायम है। एफएमसीजी और फाइनेंस शेयरों में भी उछाल देखी जा रही है

 

Leave a comment