
1 जून से एलआईसी की प्रीमियम के लिए ज्यादा राशि चुकानी होगी। वजह आधा फीसदी सर्विस टैक्स बढ़ना है। एलआईसी की पॉलिसी पर एक साल की प्रीमियम पर तीन फीसदी और दूसरे साल से डेढ़ फीसदी सर्विस टैक्स लगता था। 1 जून से सर्विस टैक्स बढ़ जाएगा। इससे पहले साल की प्रीमियम पर 3.5 फीसदी और दूसरे साल से 1.75 फीसदी सर्विस टैक्स लगेगा।
मोबाइल बिल के साथ इंटरनेट भी महंगा 1 जून से कई सेवाओं पर सर्विस टैक्स बढ़ जाएगा। अभी सर्विस टैक्स 12.36 फीसदी है यह 14 फीसदी हो जाएगा। इससे मोबाइल बिल के साथ इंटरनेट, केबल टीवी, वाहनों का बीमा भी महंगा हो जाएगा।

Leave a comment