आप जल्द ही घर बैठे मंगवा सकेगे दवाएं

आप जल्द ही घर बैठे मंगवा सकेगे दवाएं

बहुत जल्द ही आप बस माउस के एक क्लिक पर घर बैठे दवा मंगवा सकेंगे। इसके लिए आपको केमिस्ट की दुकान पर जाना नहीं पड़ेगा। दवाओं की ऑनलाइन सेल के एक प्रस्ताव पर स्वास्थ्य मंत्रालय गौर कर रहा है। इस प्रकार की ऑनलाइन सेल पर नजर रखने के लिए ड्रग क्वॉलिटी रेग्युलेटर कुछ गाइडलाइंस और व्यवस्था तैयार कर रहा है। एक वरिष्ठ रेग्युलेटरी अधिकारी ने बताया कि अगले महीने औषधि परामर्शदाता कमिटी की मीटिंग होगी जिसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा होने की उम्मीद है।

वर्तमान समय में ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक्स ऐक्ट में शेड्यूल एच की दवाओं को किसी डॉक्टर की पर्ची के बगैर बेचने की अनुमति नहीं है। इस कानून में तो उन दवाओं को भी लाइसेंस प्राप्त रिटेलर ही बेच सकते है जिनको आमतौर पर केमिस्ट दुकानों पर बगैर किसी डॉक्टर की पर्ची के बेचते है। लेकिन, सेंट्रल ड्रग रेग्युलेटर की जानकारी में कुछ ऐसे मामले सामने आए है जिनमें कुछ ऑनलाइन रिटेल कंपनियों को दवा बेचते हुए पाया गया। किसी प्रकार के खास गाइडलाइंस के अभाव में रेग्युलेटरी एजेंसियों को इस तरह की ऑनलाइन सेल पर नजर रखने और पकड़ने में मुश्किल हो रही है।

अधिकारी ने बताया, बदलते रुझान को देखते हुए यह जरूरी है कि हम दवाओं की ऑनलाइन सेल के लिए कुछ प्रावधान करे और इसकी निगरानी के लिए कुछ व्यवस्था बनाई जाए। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने इस प्रकार की सेल की निगरानी के लिए राज्य के ड्रग रेग्युलेटरों से कुछ व्यवस्था सुझाने का अनुरोध किया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि दवाओं की ऑनलाइन सेल की जरूरत इसलिए है कि दवाओं की क्वॉलिटी, सक्षमता और स्टैंडर्ड्स सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा दवाओं की निगरानी से किसी प्रकार के दुरुपयोग पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा। कई ऐसी दवाएं है जिनको लेने के लिए कुछ प्रतिबंध भी होते है और अगर इसे उचित नुस्खे और निगरानी के बगैर लिया जाता है तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते है। सरकार जिस विस्तृत प्रस्ताव पर काम कर रही है उससे उम्मीद है कि इस मामले का समाधान हो सकेगा। इसमें यह भी उल्लेख किया जाएगा कि किन दवाओं को ऑनलाइन बेचा जा सकता है। 

 

Leave a comment