CBSE: 12वीं का रिजल्ट घोषित

CBSE: 12वीं का रिजल्ट घोषित

सीबीएसई के 12वीं क्लास के नतीजे आ गए हैं। देश भर के स्टूडेंट्स रिजल्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट में हो रही देरी के कारण स्टूडेंट्स को ऐडमिशन की टेंशन हो रही थी लेकिन अब रिजल्ट आने के बाद वे कॉलेजों में आराम से अप्लाई कर सकेंगे।

पोस्ट रिजल्ट सीबीएसई काउंसलिंग 25 मई से शुरू हो जाएगी और 8 जून तक चलेगी। सुबह 8 से रात 10 बजे तक सीबीएसई काउंसलर्स से बात की जा सकती है। सीबीएसई टोल फ्री नंबर 180011 8004 के जरिए एक्सपर्ट से बातचीत की जा सकती है और प्रॉब्लम्स का समाधान पूछा जा सकता है।

इस बार सीबीएसई के 12वीं बोर्ड के एग्जाम 2 मार्च 2015 से लेकर 20 अप्रैल 2015 तक हुए थे। इन एग्जाम में देशभर के 10,40,368 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें 6,07,383 लड़के और 4,32,985 लड़कियां शामिल थीं। पिछले साल कुल 10,28,928 स्टूडेंट्स सीबीएसई 12वीं बोर्ड के एग्जाम में बैठे थे। साल 2014 का सीबीएसई 12वीं बोर्ड का पास प्रतिशत 82.66 पर्सेंट रहा था।

12वीं के स्टूडेंट्स को इस बार बहुत मुश्किल प्रश्न पत्र सॉल्व करने पड़े। खासकर फिजिक्स और मैथ्स के पेपर को लेकर स्टूडेंट्स काफी परेशान रहे। बोर्ड के पास स्टूडेंट्स, पैरंट्स और टीचर्स की कंप्लेंट भी पहुंची। बोर्ड ने कंप्लेंट की जांच भी की है। सूत्रों का कहना है कि पेपरों में कुछ सवाल बहुत ज्यादा टफ थे और उसी हिसाब से मार्किंग स्कीम तय की गई है। अधिकारियों का कहना है कि स्टूडेंट्स के हितों को देखते हुए ही मार्किंग स्कीम बनाई गई है ताकि स्टूडेंट्स का नुकसान न हो।

 

Leave a comment