रुपया 10 पैसा कमजोर, सेंसेक्स 100 अंक गिरा

रुपया 10 पैसा कमजोर, सेंसेक्स 100 अंक गिरा

भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार सुबह हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल दबावों पर सपाट शुरुआत की। बीएसई पर 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 27,893 पर खुला जबकि शुक्रवार को सेंसेक्स 27,957 पर बंद हुआ था। वहीं 50 प्रमुख शेयरों का निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्स ने भी दिन की शुरुआत मामुली गिरावट के साथ की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लगभग 100 अंकों की गिरावट का साथ 27,850 पर कारोबार कर रहा है। वहीं लगभग 30 अंकों की गिरावट के साथ निफ्टी पर कारोबार चल रहा है।

दोनों सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं दोनों मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती बनी हुई है। एफएमसीजी, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बीएसई का एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1.25 फीसदी गिरा है। बैंक निफ्टी भी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 18370 पर कारोबार कर रहा है। आईटी और फार्मा शेयरों में थोड़ी खरीदारी के चलते बाजार पर दबाव कम हो रहा है।

हफ्ते के पहले दिन फॉरेक्स मार्केट पर रुपये की खराब शुरुआत साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 63.62 के स्तर पर खुला। पिछले हफ्ते शुक्रवार को 1 डॉलर की कीमत 63.52 रुपये थी।

सोमवार सुबह अमेरिकी डॉलर अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले मजबूती से कारोबार कर रहा है। मुद्रा बाजार के एक्सपर्ट्स के मुताबिक डॉलर इंडेक्स में मजबूती से रुपए कमजोर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को अमेरिका में उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों के चलते डॉलर इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि अप्रैल में यूएस कोर कंज्यूमर प्राइस उम्मीद से ज्यादा बढ़ा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 96 के पार पहुंच गया है।


Leave a comment