भारत में 5,000 करोड़ का निवेश करेगी लक्ष्मी मित्तल की कंपनी

भारत में 5,000 करोड़ का निवेश करेगी लक्ष्मी मित्तल की कंपनी

दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी आर्सेलरमित्तल भारत में इस्पात कारखाना लगाने जा रही है। इसके लिए मित्तल की कंपनी और सार्वजनिक क्षेत्र की सेल के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है।

बताया जाता है कि एनआरआई अरबपति लक्ष्मी निवास मित्तल की अगुवाई वाली दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल देश में करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश के माध्यम से एक आटोमोटिव इस्पात संयंत्र लगाया जाएगा जिसके निर्माण में सेल की भी अहम भूमिका रहेगी। हालांकि कंपनी ने निवेश और संयंत्र के आकार का ब्योरे का खुलासा नहीं किया गया है। बताया जाता है कि इस संयंत्र का आकार 15 लाख टन का हो सकता है और निवेश 85 करोड़ डालर के दायरे में रह सकता है।

आर्सेलरमित्तल और सेल ने संयुक्त बयान में कहा, प्रस्तावित संयुक्त उद्यम एक अत्याधुनिक कोल्ड रोलिंग मिल एवं अन्य सुविधाओं का भारत में निर्माण करेगा जिसके जरिए भारत के तेजी से बढ़ते वाहन क्षेत्र के लिए प्रौद्योगिकी तौर पर उन्नत इस्पात उत्पादों की पेशकश की जाएगी।

 

Leave a comment