दिल्ली मेट्रो रेड लाइन पर महिला कोच में हुआ बदलाव

दिल्ली मेट्रो रेड लाइन पर महिला कोच में हुआ बदलाव

दिल्ली रेड़ लाइन मेट्रो मे सफर करने वाली महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है जानकारी के मुताबिक मेट्रो ट्रेन में महिलाओं की हिफाजत व सुरक्षित यात्र के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ठोस कदम उठाया है। मेट्रो की रेड लाइन में रिठाला से दिलशाद गार्डन की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेनों का पिछला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। जबकि दूसरी ओर से आने वाली ट्रेनों का पहला कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। कोच की स्थिति में बदलाव से महिलाओं को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में सहूलियत होगी।

रिठाला से दिलशाद गार्डन के बीच शनिवार 23 मई से यह नया प्रयोग शुरू हो जाएगा। ऐसे में रिठाला से दिलशाद गार्डन की ओर जाने वाली महिलाएं मेट्रो पकड़ने के लिए पहले कोच के बजाए पिछले कोच में चढ़े। यदि उस कोच में पुरुष यात्री सवार होते है तो उन पर जुर्माना लगेगा। डीएमआरसी महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर अब तक तीन लाइनों पर यह पहल कर चुका है।

उल्लेखनीय है कि मेट्रो ट्रेन का पहला कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होता था। नोएडा-वैशाली-द्वारका, जहांगीरपुरी-गुड़गांव लाइन पर अब भी पहले की तरह ट्रेन का पहला कोच ही महिलाओं के लिए आरक्षित है। केंद्रीय सचिवालय से बदरपुर मेट्रो लाइन व मुंडका-इंद्रलोक-कीर्ति नगर मेट्रो लाइन पर 15 अगस्त, 2013 से एक तरफ से पहले कोच और दूसरी ओर से अंतिम कोच को महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया था।

डीएमआरसी के प्रवक्ता के अनुसार रिठाला रेड लाइन पर अनेकों महिला यात्रियों से शिकायत मिल रही थी कि उन्हें ट्रेन में चढ़ने और उतरते वक्त भीड़ का सामना करना पड़ता है। इसके बाद डीएमआरसी ने स्थिति का अध्ययन कराया।

अध्ययन में पाया गया कि रेड लाइन पर रिठाला से दिलशाद गार्डन की ओर मेट्रो ट्रेन के परिचालन के दौरान स्टेशन की सीढ़ियों से पहला कोच काफी आगे जाकर लगता है। इसके चलते महिलाओं को ट्रेन से उतरने के बाद प्लेटफार्म से बाहर निकलने में भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है।

लिहाजा दिलशाद गार्डन की ओर जाने वाली ट्रेनों में पीछे के कोच को महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया। यात्रियों की जानकारी के लिए इसकी उद्घोषणा मेट्रो ट्रेन के अंदर भी की जाएगी। इसके अलावा प्लेटफार्म पर गार्ड यात्रियों को इसकी जानकारी देंगे।

 

Leave a comment