कोयला उत्पादन बढ़ने की उम्मीद:

कोयला उत्पादन बढ़ने की उम्मीद:

कोयला सचिव अनिल स्वरूप का कहना है कि कोल लिंकेज के लिए एसबीआई कैपिटल ने रिपोर्ट दे दी है और इस रिपोर्ट पर विचार चल रहा है। कोयला सचिव ने कहा कि वित्त वर्ष 2015 में कोयले के उत्पादन में 32 मीट्रिक टन की बढ़ोतरी हुई है और आगे कोयले के उत्पादन में और बढ़त की उम्मीद है।

अनिल स्वरूप के मुताबिक इस साल कोल इंडिया से 550 मीट्रिक टन कोयले के उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है। कोयला सचिव ने बताया कि आगे और कोयला खदानों के लिए नीलामी की जाएगी। नीलामी की अगली प्रक्रिया में राज्यों को कमर्शियल माइनिंग के लिए कोल ब्लॉक देने पर विचार कर रहे है।

अनिल स्वरूप ने बताया कि रेलवे से कोयले की ढुलाई के लिए 7 वैगंस को लेकर बातचीत चल रही है। कोयले की ढुलाई के लिए अगले 5 सालों में रेल डिब्बों की संख्या को दोगुना किया जाएगा। साथ ही कोयले की ढुलाई के लिए रेल डिब्बों की फंडिंग कोल इंडिया के जरिए होगी।

 

Leave a comment