Twitter और Google के बीच हुई सांझेदारी

Twitter और Google के बीच हुई सांझेदारी

गूगल और ट्विटर ने खोज के नतीजों में ट्वीट्स दिखाने के लिए साझीदार करने की घोषणा की है। इससे पहले दोनों कंपनियों के बीच इस संबंध में साझीदारी थी जो 2011 में खत्म हो गई थी। ट्विटर के उपाध्यक्ष जाना मेसेरश्मित ने कहा कि हम गूगल के खोज नतीजों पर ट्विटर की अनूठी व वास्तविक समय पर आधारित सामग्री लाने के लिए गूगल के साथ गठबंधन को लेकर उत्साहित है। 

गौरतलब है गूगल और फेसबुक के बीच इस प्रकार का करार पहले से ही है। इस वजह से हम जब भी गूगल के माध्यसम से कोई खोज करते है तो परिणाम स्वकरुप फेसबुक पर मौजूद जानकारियां भी खोज के नतीजों में दिखती है। इसके उलट सर्च इंजन में खोज के परि णामों के रूप में ट्विटर पर मौजूद जानकारियां नही दिखायी देती है। 

Leave a comment