यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! दिवाली और छठ जैसे त्योहारों में सीटें मिलेंगी फटाफट, रेलवे चलाएगी 6000 स्पेशल ट्रेनें

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! दिवाली और छठ जैसे त्योहारों में सीटें मिलेंगी फटाफट, रेलवे चलाएगी 6000 स्पेशल ट्रेनें

Special Train in Festive Season: साल 2024 खत्म होने में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है। भारत में अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर को त्योहारों का महीना कहा जाता है। क्योंकि इन महीनों में दशहरा, दिवाली, छठ, भाई द्विज, क्रिसमस जैसे त्योहार आते है। त्योहार चाहे छोटा हो या बडा, असली मजा तो परिवार के साथ सेलिब्रेट करने में आता है। यही वजह है कि जो लोग अपने परिवार से दूर रहते है, वो ट्रेन या हवाई जहाज से यात्रा कर अपने घर पहुंचते है।

इसलिए यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कमर कस ली है। फेस्टिव सीजन के आते ही भारतीय रेलवे ने एक करोड़ से अधिक यात्रियों को त्योहारों में घर पहुंचाने के लिए लगभग 6,000 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

रेल मंत्री ने क्या कहा?

दिवाली, छठ जैसे त्योहारों में अक्सर कई रेल मार्गों जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए जाने वाले मार्गों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है। इसी के चलते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस साल के फेस्टिव सीजन के लिए अब तक कुल 5,975 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं, जो पिछले साल 4,429 थीं। उन्होंने कहा, 'इससे पूजा की भीड़ के दौरान एक करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने में सुविधा होगी।'

Leave a comment