5G Service: अब इन शहरों को भी मिलेगी 5G की सौगात, शहरों के नाम आए सामने

5G Service: अब इन शहरों को भी मिलेगी 5G की सौगात, शहरों के नाम आए सामने

नई दिल्ली:देश में 5G की सर्विस लॉन्च हो चुकी है। इस सर्विस को पहले चरण में 8 शहरों में लागू किया गया था लेकिन अब कहा जा रहा है देश के अनेक शहरों में इस सर्विस को लागू किया जा सकता है। जो अहमदाबाद, बेंग्लुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, कोलकाता सर्विस शुरू होगी।

इन शहरों में मिलेगी 5Gकी सर्विस

बता दें कि भारत में फिलहाल 8 शहरों में 5Gकी सर्विस लागू है। जिसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी शामिल हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि देश के कुछ ओर शहरों में 5G की सर्विस लागू की जा रही है। दरअसल जब 5G  को लॉन्च किया गया था तब 13 शहरों की नाम सामने आया था। लेकिन लॉन्च के बाद 8 शहरों में इस सर्विस को लागू किया गया था। वहीं अब कुछ ओर शहरों में 5G सर्विस को लागू करने की बात कही जा रही है।

जानकारी के अनुसार, जिओ की 5G सर्विस जल्द ही अहमदाबाद, बेंग्लुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, चेन्नई, लखनऊ और पुणे में उपलब्ध हो सकती हैं। वहीं, एयरटेल भी अहमदाबाद, गांधीनगर, गुरुग्राम, कोलकाता, पुणे, जामनगर और  चंडीगढ़ में अपनी 5जी सर्विस शुरू करेगी।

किन मोबाइल फोन्स में चलेगी 5G SIM?

बता दें कि 5G सिम का इस्तेमाल सिर्फ 5G फोन पर ही किया जा सकेगा। साथ ही जो मोबाइल यूजर्स 5G फोन खरीद चुके हैं हो सकता हैं उन्हें अलग से 5G SIM खरीदने की जरूरत न पड़े। ग्राहक अपनी 4जी सिम पर ही 5जी नेटवर्क कनेक्ट कर सकेंगे।

Leave a comment