इस महीने से शुरू होगा भारत में 5G ROLLOUT, जानें किन शहरों में पहले होगा लॉन्च

इस महीने से शुरू होगा भारत में 5G ROLLOUT, जानें किन शहरों में पहले होगा लॉन्च

नई दिल्ली:  भारत में 5G नेटवर्क के औपचारिक लॉन्च की घोषणा जल्द ही भारतीय दूरसंचार कंपनियों द्वारा की जाएगी।जो उपभोक्ताओं को बेहतर डेटा दर प्रदान करेगी और विभिन्न प्रकार के नए उपयोग के मामले खोलेगी। महीने के अंत से पहले, एयरटेल ने पहले ही कहा है कि वह 5G को रोलआउट करना शुरू कर देगा, जबकि रिलायंस जियो इस स्वतंत्रता दिवस के लिए एक घोषणा की योजना बना रही है।

आम धारणा के विपरीत, एक टेल्को के 5G रोलआउट से हम मोबाइल डेटा सेवाओं और सामान्य रूप से इंटरनेट का उपयोग करने के तरीके में तुरंत महत्वपूर्ण बदलाव नहीं करेंगे। भारत में 4जी के शुरुआती रोलआउट की तरह ही, 5जी सेवाओं और यूजर्स के वहां धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है।

किन शहरों में पहले होगी 5G की शुरुआत

अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर सबसे पहले किन शहरों में 5G इंटरनेट की शुरुआत होगी। इसको लेकर जानकारी सामने आई है कि सबसे पहले मेट्रो शहरों से 5G Network Services Rollout हो सकती हैं। दूरसंचार विभाग बता चुका है कि देश में 13 शहरों से 5G सर्विस की शुरुआत होगी। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, अहमदाबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, गांधीनगर, हैदराबाद, जामनगर, पुणे और लखनऊ शामिल हैं। ऐसे में इन शहरों के लोगों को सबसे पहले 5G नेटवर्क का एक्सपीरियंस मिल सकेगा।

दरअसल, दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि खरीदा गया स्पेक्ट्रम देश के सभी सर्कलों को कवर करने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि भारत का 5G कवरेज अगले तीन साल में ‘बहुत अच्छा' होगा। वहीं यह भी माना जा रहा है कि 5G सर्विस को किफायती दरों पर लॉन्‍च किया जाएगा। 5G को लेकर हुए ट्रायल में तीनों ही प्रमुख कंपनियां शामिल हुई थीं और अपनी क्षमता का प्रदर्शन वह कर चुकी हैं।

बढ़ सकते हैं दाम

वहीं पैसे की बात करें तो हाई-स्‍पीड 5G इंटरनेट के लिए मोबाइल यूजर्स को 4G के मुकाबले ज्‍यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। इस सुविधा के लिए कंपनियां प्रीमियम चार्ज लागू कर सकती हैं। हालांकि कॉम्पिटिशन बढ़ने पर प्राइस वॉर छिड़ने का भी अनुमान है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि 4G के मुकाबले 5G डेटा प्‍लान 15 से 20 फीसदी महंगे हो सकते हैं जो कि लोगों के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। ऐसे में ग्राहकों को तीन महीने के प्लान की कीमत 1,000 रुपये तक जा सकती है।

Leave a comment