5G REVOLUTION: 5G से आखिर कैसे बदलने वाली हैं दुनिया, जानें हैदराबाद के 5G टेस्ट रिजल्ट

5G REVOLUTION: 5G से आखिर कैसे बदलने वाली हैं दुनिया, जानें हैदराबाद के 5G टेस्ट रिजल्ट

नई दिल्लीभारत में फास्ट इंटरनेट के दीवानों का सपना, सच होने के एक कदम और नजदीक पहुंच गया है।मोबाइल नेटवर्क के क्षेत्र में 90 के दशक के बाद से, देश हर दशक में नई संचार क्रांति से रूबरू होता आया है। 90 के दशक में 2जी तकनीक, इसके बाद 3जी फिर 4जी आया जिसने स्मार्टफोन को घर घर तक पहुंचा दिया। 4जी टेक्नोलॉजी के जरिये हम वीडियो कॉल से जुड़ गये। इंटरनेट की स्पीड बढ़ गई। दुनिया में सबसे ज्यादा डाटा का खपत भारत में होने लगा। लेकिन 2022 में नए साल में प्रवेश करने के बाद दूरसंचार क्रांति के नए युग में प्रवेश करने वाला है। क्योंकि देश में आ रही है 5जी टेक्नोलॉजी, जिसके आने के बाद मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की दुनिया ही पूरी तरह बदल जाएगी। 

5G क्रांति पहले से ही अमेरिका में अपना रास्ता बना रही है। वेरिज़ोन कवरेज मैप वेरिज़ॉन के 5जी अल्ट्रा वाइडबैंड नेटवर्क की वर्तमान उपलब्धता को दर्शाता है, जो वर्तमान में 70+ शहरों के कुछ हिस्सों में उपलब्ध है, और 5जी नेशनवाइड, जो वर्तमान में 2700+ शहरों में उपलब्ध है। जैसे-जैसे 5G का विस्तार जारी रहेगा, लोग 5G क्रांति के प्रभाव को महसूस करने लगेंगे। तेज गति, बड़ी क्षमता और कम विलंबता के लिए डिज़ाइन किया गया, 5G कल के भविष्य में नवाचार की कुंजी होने की उम्मीद है। विशेष रूप से, बढ़ी हुई गति सार्वजनिक सुरक्षा और व्यापार में नए अवसर खोल सकती है।

5जी तकनीक की दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत में 5जी तकनीक की टेस्टिंग हो चुकी है जो कि सफल रही है। देश की दिग्गज टेलीकॉम सेवा देने वाली कंपनी भारती एयरटेल ने हैदराबाद में 5जी नेटवर्क का सबसे पहले सफल परीक्षण कर चुका है और ये टेस्टिंग जारी है। 5जी टेक्नोलॉजी टेस्टिंग के दौरान हैदराबाद में 1जीबी फाइल केवल 30 सेंकेंड में डाउनलोड हो गया। हाल ही में एयरटेल ने नोकिया के साथ मिलकर कोलकाता शहर के बाहर 700 मेगा हर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड में पहली 5जी ट्रायल को सफल अंजाम दिया। भारत में ग्रामीण इलाके में किया जाने वाला ये पहला 5जी ट्रायल था।

भारती एयरटेल ने देश के बिजनेस जगत को नया आयाम देने के लिये ग्लोबल टेक्नोलॉजी और मैन्युफैकचरिंग कंपनियों के साथ मिलकर 5जी सेल्युशंस उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ी पहल कर रहा है। एयरटेल की ये पहल कंपनियों के लिये अपार संभावनाओं का द्वार खोलेगा साथ ही प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी। इसके लिये कंपनी Intel, Qualcomm, CISCO, Accenture,Erricson जैसी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है जिससे भारत को हाइपरकनेक्टेड वर्ल्ड की श्रेणी में लाया जा सके। एयरटेल का दावा है कि अगले कुछ महीनों में भारतीय ग्राहक 5जी स्पीड का अनुभव कर सकेंगे।

Leave a comment