
टाटा मोटर्स की किफायती कार नैनो का लेटेस्ट वर्जन नैनो जेनेक्स मंगलवार को लॉन्च होने जा रही है। तेजी से घटती सेल्स को देखते हुए नैनो जेनेक्स की लांचिंग कंपनी के लिए काफी महत्व्पूर्ण मानी जा रही है। इस कार की कीमत 2.25 लाख से 2.99 लाख रुपए के बीच होगी जो वेरिएंट्स पर डिपेंड करेगी।
नैनो जेनेक्स को स्मार्ट सिटी कार भी कहा जा रहा है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी मौजूद है। नैनो जेनेक्स के साथ ही कार बाजार में कॉम्पिटीशन का नया दौर शुरू हो सकता है। मारुति अल्टो और ह्युंडई की इयॉन पहले ही इस सेगमेंट में बड़े खिलाड़ी के तौर पर मौजूद है। एक आंकड़े के मुताबिक हर महीने करीब 15000 कार ये दोनों ब्रांड बेचते है।
नैनो जैनेक्स में, AMT फीचर के अलावा स्पोर्ट मोड क्रीप फंक्शन भी दिया गया है जो शहर के हेवी ट्रैफिक में काफी मददगार है। इस फंक्शन में बिना एक्सेलेटर का प्रयोग किए कार धीरे-धीरे आगे बढ़ती रहती है, बस रोकने के लिए ब्रेक का उपयोग करना पड़ेगा। इसमें एम्फीस्ट्रीम म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है जिसमें ब्लुटूथ कनेक्टिविटी होगी। 24 लीटर का टैंक है यानी आप बार टैंक फुल हो तो आप 500 किलोमीटर तक का सफर कर सकते है।
Leave a comment