
भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 0.50 फीसदी की शुरुआती गिरावट दर्ज हुई। एनएसई के ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में हैं. बैंक निफ्टी भी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 18,351 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सुबह 9.45 पर सेंसेक्स 61 अंकों की गिरावट के साथ 27,621 पर कारोबार कर रहा था। वही, सीएनएक्स निफ्टी इस दौरान 22 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 8,351 पर कारोबार कर रहा था। पहले घंटे के कारोबार के दौरान दिग्गजों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है।
बाजार के जानकारों को शेयर बाजार में 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी में मंगलवार को सपाट शुरुआत की उम्मीद थी। एशियाई बाजारों में हालांकि मजबूत शुरुआत हुई लेकिन कुछ बाजारों में सुस्ती का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। सुबह 7.30 बजे, सिंगापुर में निफ्टी इंडिया का फ्यूचर स्टॉक इंडेक्स 23 अंकों कि गिरावट के साथ 8351 पर कारोबार कर रहा था।
बॉन्ड यील्ड बढ़ने और ग्रीस की चिंता को किनारे रखते हुए सोमवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजारों में 0.15-0.6 फीसदी तक की तेजी दर्ज हुई। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स डाओ और एसएंडपी नए शिखर पर बंद हुए थे. दोपहर के सत्र के बाद अमेरिकी बाजार में जोरदार खरीददारी देखने को मिली थी. डाओ जोंस 26 अंक चढ़कर 18,298 के स्तर पर बंद हुआ था. एसएंडपी 0.30 फीसदी बढ़कर 2,129 के नए शिखर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 30 अंक की जोरदार उछाल के साथ 5078.4 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके अलावा यूरोपीय बाजार भी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। एफटीएसई 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 6,968 पर बंद हुआ. जर्मनी का बेंचमार्क इंडेक्स डीएएक्स भी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 11,594 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों की मंगलवार सुबह ठोस शुरुआत हुई है। जापान का प्रमुख इंडेक्स निक्केई तीन हफ्ते की उंचाई पर कारोबार कर रहा है। जानकारों का मानना है कि अमेरिका और यूरोप के बाजारों में तेजी का सीधा असर एशियाई बाजारों पर पड़ रहा है। चीन का बेंचमार्क इंडेक्स शंघाई एक फीसदी बढ़कर 4,321 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। और हॉन्ग कॉन्ग और दक्षिण कोरिया के बाजार कोस्पी में भी अच्छी तेजी बरकरार है।
Leave a comment