
देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह बढ़ता हुआ 08 मई को समाप्त सप्ताह में 26.24 करोड़ डॉलर बढ़कर 352.13 अरब रुपए के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसका पिछला रिकॉर्ड स्तर 01 मई को समाप्त सप्ताह में 351.87 अरब डॉलर का रहा था जब इसमें 7.26 अरब डॉलर की बढ़ाेत्तरी दर्ज की गयी थी।
रिजर्व बैंक ने आज बताया कि आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 26.27 करोड़ डॉलर बढ़कर 327.42 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 01 मई को सप्ताह में यह 6.89 अरब डॉलर बढ़कर 327.15 अरब डॉलर रहा था। इस दौरान स्वर्ण भंडार 19.34 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।
विशेष आहरण अधिकार दो लाख डॉलर घटकर 4.06 अरब डॉलर तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास सुरक्षित राशि एक लाख डॉलर घटकर 1.32 अरब डॉलर पर रहा।

Leave a comment