
नेटवर्क प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी चौथी पीढ़ी (4जी) की सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने फिलहाल इसे परीक्षण के तौर पर शुरू किया है। कंपनी के मुताबिक इस परीक्षण का लाभ फिलहाल विशेष रूप से एयरटेल के मौजूदा ग्राहकों को ही दिया जा रहा है। कंपनी की इस पहल के तहत मुम्बई शहर के ग्राहक एयरटेल की 3जी कीमतों पर 4जी इंटरनेट का लाभ उठा सकते है।
एयरटेल ने अपनी इस पहल के तहत कहा है कि वह इस परीक्षण के जरिए अपनी 4जी सेवाओं के लिए ग्राहकों की बहुमूल्य प्रतिक्रियाओं को जानना चाहती है। इसके बाद बाजार की प्रतिक्रियाओं को आत्मसात कर कंपनी के विश्वस्तरीय 4जी नेटवर्क के आधारभूत ढांचे के निर्माण के एजेंडे को कारगर कर पाएगी।
भारती एयरटेल के मुंबई, महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक गणपति ने कहा है कि हम चाहते है कि हमारे मौजूदा ग्राहक एयरटेल 4जी सेवा का उपयोग सबसे पहले करे, इसलिए कंपनी उन्हें 3जी की समान कीमतों पर एयरटेल की 4जी सेवा उपलब्ध करवा रही है।
एयरटेल ने 4जी उपकरणों के निर्माण के लिए सैमसंग और फि्लपकार्ट के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि एयरटेल ने अप्रैल 2012 में देश की पहली 4जी सेवा की शुरूआत कोलकाता से की थी।
Leave a comment