5 अरब डॉलर का होगा निवेश :पीयूष गोयल

5 अरब डॉलर का होगा निवेश :पीयूष गोयल

सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया अगले पांच वर्षो में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा कर एक अरब टन करना चाहती है। इसके लिए पांच वर्षो में कंपनी 20-25 अरब डॉलर (1.27 से 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक) का निवेश करेगी. ये बातें कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कही।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि कोल इंडिया ने वर्ष 2019-20 तक एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 20-25 अरब डॉलर के निवेश किये जाने की उम्मीद है. यह राशि प्रौद्योगिकी, उपकरण और मौजूदा सुविधाओं के विकास पर खर्च की जायेगी। इसका एक हिस्सा खदान स्थलों से कोयले के ढेर खाली करने के लिए ढांचागत सुविधाओं की स्थापना पर खर्च किया जायेगा। एक बिलियन टन कोयला के उपयोग के संबंध में उन्होंने कहा कि देश में अब भी 28 करोड़ लोगों के घरों में बिजली नहीं है।

पांच वर्षो में यहां लगभग दो ट्रिलियन बिजली यूनिट की खपत होगी, जो अभी एक ट्रिलियन यूनिट है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये मेक इन इंडिया अभियान से यहां नये उद्योगों की संख्या भी बढ़ रही है। भविष्य में यहां बिजली की मांग काफी बढ़ेगी।

कोयला मंत्री ने कहा कि इस बिलियन टन के उत्पादन को प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने रोड मैप तैयार किया है। खदानों की विस्तृत योजना के बाद निवेश की इस राशि पर पहुंचा गया है। कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है। कोयला उत्पादन मौजूदा व नयी खानों से बढ़ेगा। श्री गोयल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के प्रथम 43 दिनों में उत्पादन पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 11.1 प्रतिशत अधिक रहा है।

मौके पर कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से नेपाल भूकंप पीड़ितों को पांच करोड़ रुपये अनुदान दिया गया है। कंपनी के चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्य ने पांच करोड़ रुपये का चेक कोयला मंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया। उन्होंने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने वर्ष 2003 में अपना एक फंड शुरू किया था और उस फंड में एकत्रित रुपये को ही राहत कोष में सौंपा जा रहा है। इस मौके पर मंत्री ने राहत कोष की राशि बढ़ा कर 11 करोड़ रुपये करने की मांग की, जिसे कंपनी के चेयरमैन ने स्वीकार लिया और कहा कि कोल इंडिया द्वारा कुल 11 करोड़ रुपये की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा की जायेगी।

कोयला मंत्री ने कोल इंडिया की कई ऑनलाइन सेवाओं का उदघाटन किया। इसमें कोल इंडिया के कार्यपालक अधिकारियों के लिए ऑनलाइन परफॉर्मेस मैनेजमेंट सिस्टम,कर्मचारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए ऑनलाइन मानव संसाधन सूचना प्रणाली, ऑनलाइन विजिलेंस क्लीयरेंस सिस्टम व ऑनलाइन पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम का उदघाटन किया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए भी कंपनी ने आजीवन स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करने का फैसला किया है।

 

Leave a comment