
गुरुवार के सत्र में अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। अमेरिकी शेयर बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स 1.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए है। एसएंडपी नए शिखर 2121.10 के स्तर पर बंद हुआ है। बाजार के एक्सपर्ट कहते है कि डाओ, नैस्डैक और एसएंडपी में तेजी का बड़ा कारण डॉलर में कमजोरी और बॉन्ड यील्ड में गिरावट है। साथ ही शुक्रवार को होने वाली वायदा एक्सपायरी से पहले बाजार में तेज शॉर्ट कवरिंग भी देखने को मिली है। आखिरी में डाओ जोंस 191.75 अंक की बड़ी बढ़त के साथ 18,252 पर क्लोज हुआ है। वहीं, टेक्नोलॉजी शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स नैस्डैक 1.39 फीसदी बढ़कर 5,050 पर बंद हुआ है।
यूरोपीय बाजार भी दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुए है। स्टील शेयरों में उछाल से बाजारों को बढ़ावा मिला है। दरअसल गुरुवार को यूरोपीयन यूनियन ने इलेक्ट्रिकल स्टील पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। साथ ही चीन, जापान, रूस, दक्षिण कोरिया और अमेरिकी से आयात होने वाले स्टील पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई है। इससे स्टील कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। आखिरी में यूके का प्रमुख इंडेक्स एफटीएसई 0.34 फीसदी बढ़कर 6,973 पर क्लोज हुआ है। वहीं, जर्मनी का बेंचमार्क इंडेक्स डीएएक्स 208.6 अंक उछलकर 11,559 के स्तर पर क्लोज हुआ है।
Leave a comment