
ट्विटर इंडिया के निदेशक (कारोबार विकास) अरविंदर गुजराल ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।उन्होंने कहा, नवोन्मेष किसी क्षेत्र विशेष का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है औ न ही यह सिलीकन वैली का एकाधिकार है। हम सिलीकन वैली की कंपनी है और भारत में आए है, यहां कारोबार स्थापित किया किया है स्थानीय एप्प डेवलपरों से बात कर रहे है। भारत इस समय स्टार्टअप लिए बड़ा स्थल है, काफी वित्तपोषण हो रहा है, बाजार में अनेक नवोन्मेष है। वे यहां ट्वीटर फ्लॉक 2015 के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा, भारत हमारे लिए वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढते बाजारों में से एक है और ट्वीटर के लिए बड़ा केंद्रीय बाजार है। ट्वीटर ने यहां मोबाइल डेवलपरों का रोडशो फ्लॉक आयोजित किया।

Leave a comment