सेंसेक्स में 285 और निफ्टी में 90 अंकों की गिरावट

सेंसेक्स में 285 और निफ्टी में 90 अंकों की गिरावट

आज भी शेयर बाजार में अनिश्चितता का माहौल है। कल की मजबूती के बाद आज बाजार में गिरावट का रूख देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 285 अंक गिर कर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 26966 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 90 अंक गिर कर 1.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 8146 के स्तर पर है।

वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मामूली बिकवाली देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा है, जबकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

बाजार में बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी है। बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 17870 के स्तर पर आ गया है।

वही, ल्यूपिन, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, वेदांता और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 3.3-1.5 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयरों में 1.9-0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।


Leave a comment