
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज का कहना है कि कमजोर मानसून अगली दो तिमाहियों के लिए भारतीय अर्थव्यगवस्थाि की विकास दर को प्रभावित कर सकता है। रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि वैश्विक अर्थव्यरवस्थान में उतार-चढ़ाव हो रहा है और इसका असर भारत की जीडीपी ग्रोथ पर भी होगा। मूडीज का मानना है कि भारत की आर्थिक विकास दर अगले 18 से 24 महीने के दौरान 7.5 फीसदी के आस-पास रहेगी।
रेटिंग एजेंसी मूडीज का कहना है कि भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए उठाए जा रहे कदमों से निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी। हालांकि, भारतीय अर्थव्यढवस्थाि में सुधार के बावजूद राजकोषीय स्थिति अभी भी कमजोर बनी हुई है। रेटिंग एजेंसी का मानना है कि भारत के सरकारी बैंकों को अगले कुछ वर्षों तक कैपिटल की दिक्कीत से नहीं जूझना पड़ेगा। हालांकि पीएसयू बैंक खुद से कैपिटल जेनरेशन में कमजोर हैं। वित्त वर्ष 2014-15 में पीएसयू बैंकों के एसेट क्वा।लिटी की वृद्धि दर उम्मी5द से कम रही है। पीएसयू बैंकों का क्रेडिट प्रोफाइल मध्यम अवधि के बाद सुधरेगा।

Leave a comment