अपोलो टायर्स की कम बिक्री के बावजूद तिमाही मुनाफा बढ़ा

अपोलो टायर्स की कम बिक्री के बावजूद तिमाही मुनाफा बढ़ा

अपोलो टायर्स का एकीकृत मुनाफा मार्च 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान 9.18 प्रतिशत बढ़कर 307.48 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को पिछले साल की इसी अवधि में 281.62 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था। अपोलो टायर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी की कुल बिक्री हालांकि घटकर 3,098.42 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,211.81 करोड़ रुपये थी। 

वित्त वर्ष 2014-15 के एकीकृत शुद्ध मुनाफा 2.73 प्रतिशत घटकर 977.60 करोड़ रुपये रह गया जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 1,005.05 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल बिक्री घटकर 12,725.69 करोड़ रुपये रह गई जो वित्त वर्ष 2013-14 में 13,310.32 करोड़ रुपये थी। 

Leave a comment