अमेरिकी बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी

अमेरिकी बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी

अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, शुरुआती दबाव के बाद अमेरिकी बाजारों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली और बाजार दिन के उच्चतम स्तरों के करीब ही बंद हुए। दरअसल, इक्विटी बाजारों की नजर फिलहाल बॉन्ड बाजारों पर है। कई महीनों के उच्चतम स्तरों पर पहुंचने के बाद बेंचमार्क बॉन्ड की यील्ड में दबाव से सहारा मिला है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 37 अंक गिरकर 18068.25 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डेक 0.35 फीसदी टूटकर 4,976.2 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 6.2 अंक की गिरावट के साथ 2099.1 के स्तर पर बंद हुआ है।

मंगलवार के सत्र में यूरोप के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है। सभी बेंचमार्क इंडेक्स 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। ग्रीस और डॉलर में मजबूती से बाजारों पर दबाव है। यूके के बेंचमार्क इंडेक्स एफटीएसई 1.37 फीसदी गिरकर 6,933 पर बंद हुआ है। वहीं, जर्मनी का प्रमुख इंडेक्स डीएएक्स 200.94 अंक टूटकर 11,472 पर क्लोज हुआ है।

 

Leave a comment