शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 300 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 300 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट

बंबई शेयर बाजार में के शुरुआती कारोबार में आज जबरदस्तय गिरावट देखने को मिल रहा है। बीएसई-30 का सेंसेक्सथ शुरुआती कारोबार में 317 अंक गिर गया है। सेंसेक्सर आज गिरावट के साथ ही खुला और खुलते ही बाजार में बिकवाली के कारण यह 1 फीसदी से ज्यावदा गिर गया. नेशनल स्टॉ क एक्ससचेंज का निफ्टी भी 1 फीसदी के आसपास की गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी में 102 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है।

मिडकैप और स्मॉ लकैप के शेयरों में भी गिरावट का सिलसिला जारी है। मिडकैप के शेयर 109 अंक तो स्मॉसलकैप के शेयर 115 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। सोमवार को सप्ताकह के शुरुआत में सेंसेक्सक ने 400 से ज्याकदा अंकों की बढ़त हासिल की थी।

रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे व एशियाई बाजारों के मजबूत संकेतों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 402 अंक की छलांग के साथ दो सप्ताह के उच्चस्तर 27,507.30 अंक पर पहुंच गया। लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स चढा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133.75 अंक या 1.63 प्रतिशत के लाभ से 8,325.25 अंक के एक सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

इस बीच, सरकार ने विदेशी निवेशकों को राहत देते हुए उन्हें न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) की मांग के नये नोटिस जारी करने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा इन इकाइयों पर यह कर लगाने के लिए और आकलन करने पर भी रोक लगाई गई है। कारोबारियों ने कहा कि चीन ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। अमेरिका के रोजगार के आंकडे बेहतर रहे है। इससे भारत सहित अन्य उभरते बाजारों में धारणा मजबूत हुई थी।

सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद 27,544.24 अंक के दिन के उच्चस्तर पर पहुंचा। अंत में यह 401.91 अंक या 1.48 प्रतिशत की बढत के साथ 27,507.30 अंक पर बंद हुआ था। इससे पहले 23 अप्रैल को सेंसेक्स 27,735.02 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर 8,300 अंक के स्तर को पार कर गया। यह 133.75 अंक या 1.63 प्रतिशत की बढत के साथ 8,325.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 8,332.75 तक गया था।


Leave a comment