
भारतीय बैंकिंग जगत की जानी मानी हस्ती और आईसीआईसीआई बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन के वी कामत 100 अरब डॉलर के ब्रिक्स बैंक के पहले अध्यक्ष होंगे। भारत और चीन सहित पांच बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं द्वारा स्थापित किया जा रहा नव विकास बैंक (एनडीबी) विकासशील देशों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कर्ज देगा। वित्त सचिव राजीव महर्षि ने कामत की नियुक्ति की जानकारी देते हुए कहा कि उम्मीद है कि यह बैंक साल भर काम शुरू कर देगा। उन्होंने कहा \'उनकी नियुक्ति तभी प्रभावी होगी जबकि वह अपने मौजूदा कार्यभार से मुक्त होंगे।
कामत, आईसीआईसीआई बैंक व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस के भी गैर कार्यकारी चेयरमैन हैं। महर्षि ने कहा उनके कार्यकाल पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। लेकिन यह पांच साल होने की संभावना है। हमें राष्ट्रपति से इसकी मंजूरी मिल गई है। सभी सदस्य देशों का इसका समर्थन करना शेष है।

Leave a comment