
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों का फायदा सैंसेक्स और निफ्टी को मिला है। रुपए में आई बढ़त ने भी बाजार को सहारा देने का काम किया है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी तक की मजबूती आई है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 12600 के पार पहुंच गया है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़कर 10900 के ऊपर नजर आ रहा है।
रियल्टीए मेटल और ऑटो शेयरों में खरीदारी के बल पर बाजार ने बढ़त बनाई है। सीएनएक्स रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी तक उछला है। बीएसई के मेटल इंडेक्स में 1.4 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली का दबाव है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 175 अंक यानि करीब 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 27281 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 8242 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान हिंडाल्कोए बजाज ऑटोए सिप्लाए टाटा स्टील और ओएनजीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 2.3.1.4 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि ल्यूपिनए पीएनबीए गेलए एचयूएलए एचडीएफसी बैंक और विप्रो जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5.0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
Leave a comment