
मॉर्गेज ऋणदाता एचडीएफसी दुनिया की शीर्ष उपभोक्ता वित्तीय सेवा कंपनियों में शामिल हो गई है। इस सूची में दिग्गज कंपनियां अमेरिकन एक्सप्रेसवीजा व मास्टरकार्ड शामिल है। अमेरिकी बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स द्वारा तैयार सूची में अमेरिकन एक्सप्रेस पहले स्थान पर है। उसके बाद कैपिटल वन फाइनेंशियलवीजाडिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेज और ओरिक्स पहले पांच स्थानों पर है।
मास्टरकार्ड का सूची में छठा स्थान है। सूची में एचडीएफसी के बाद अमेरिका की सीआईटी ग्रुप आठवेंताइवान की हुआ नान फाइनेंशियल नौवें तथा चीन की फ्रैंशन प्रापर्टीज दसवें स्थान पर हैं। यह सूची फोर्ब्स की वैश्विक स्तर पर दुनिया की बड़ी व ताकतवर कंपनियों की सूची का हिस्सा है।
इसमें भारत की विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां हैं। कुल सूची में एचडीएफसी वें स्थान पर है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज भारतीय कंपनियों में सबसे आगे है। सूची में उसका स्थान वां है।

Leave a comment