चीन में घटीं ब्याज दरें

चीन में घटीं ब्याज दरें

चीन के सेंट्रल बैंक ने रविवार को प्रमुख ब्यासज दरें 0.25 फीसदी घटाकर 5.1 फीसदी कर दी। नवंबर से अब तक चीन का सेंट्रल बैंक तीन बार ब्याज दरें घटा चुका है। अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए चीन के केंद्रीय बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने यह कदम उठाया है। बाजार के एक्सपर्ट मानते है कि चीन में ब्याज दरें घटाने से भारत के स्टील सेक्टर पर सकारात्मक असर होगा। इससे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के भी ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीदें बढ़ गई है।

चीन के सेंट्रल बैंक ने देश की अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए ब्याज दरों में कटौती की है। साथ ही डिपॉजिट दरें भी 0.25 फीसदी घटाकर2.25 फीसदी कर दी हैं। नई दरें 11 मई से लागू होंगी। माना जा रहा है कि चीन पर उसके जीडीपी की तुलना में 282 फीसदी कर्ज हो गया है। वहीं महंगाई अनुमान से कम बढ़ी है, इससे चीन के सामने डिक्लेशन का भी खतरा है। इन सबके बीच प्रोड्यूसर्स प्राइस इंडेक्स लगातार 37वें हफ्ते गिरा है। इन दिक्कतों के चलते चीन में ब्याज दरें घटाई गई है।

फंडामेंटल एनालिस्ट विवेक मित्तल कहते है कि चीन में ब्याज दरें घटने का सीधा असर भारत के मेटल और माइनिंग सेक्टर पर पड़ेगा। आयरन ओर माइनिंग करने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी की उम्मीद है। साथ ही अक्सर देखा गया है कि चीन में बड़े आर्थिक फैसलों के साथ ही भारत में भी नीतिगत स्तर पर हलचल तेज हो जाती है। विश्लेषक उम्मीद लगा रहे है कि 2 जून की पॉलिसी में आरबीआई ब्याज दरें घटा सकता है।मायस्टॉक के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि यूरोपीय बाजार में सुधरते हालात और चीन के ब्याज दरें घटाने का मेटल सेक्टर पर सकारात्मक असर पड़ेगा। छोटी अवधि में मेटल सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तेजी की उम्मीद है, लेकिन लंबी अवधि में अभी भी खास असर नहीं पड़ेगा।

फॉरेक्स एक्सपर्ट मानते है कि चीनी सेंट्रल बैंक के ब्याज दरों में कटौती के बाद भारत में भी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय रुपए में मजबूती आ सकती है।मायस्टॉक के हेड लोकेश उप्पल का मानना है कि ब्याज दरों में कटौती का सबसे ज्यादा फायदा माइनिंग सेक्टर की कंपनी सेसा स्टरलाइट को मिलेगा। साथ ही टाटा स्टील और सेल के शेयरों में भी खरीददारी लौटने की उम्मीद है।एंजेल ब्रोकिंग के समीत चव्हाण के मुताबिक वेदांता में 200 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीददारी की जा सकती है। आने वाले कुछ हफ्तों में शेयर 240-245 रुपए के स्तर दिखा सकता है। साथ ही चीन में ब्याज दरें घटने से कंपनी की आय बढ़ने की उम्मीद है।

 

Leave a comment