352 अरब डॉलर के करीब है विदेशी मुद्रा भंडार

352 अरब डॉलर के करीब है विदेशी मुद्रा भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार नई ऊंचाइयों की और अग्रसर हो रहा है। एक मई को समाप्त सप्ताह में यह 7.26 अरब डॉलर बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर यानी 351.87 अरब डॉलर के स्तर को छू गया। रुपए सहित सभी प्रमुख मुद्राओ के मुकाबले डॉलर में निरंतर तेजी के बीच हाल के वर्षों में यह सर्वाधिक तेजी थी। रुपया कल डॉलर के मुकाबले 20 माह के निम्न स्तर 64.23 रुपए प्रति डॉलर तक गिर गया था। हालांकि आज यह सुधरकर 63.94 रुपए प्रति डॉलर हो गया।

समीक्षाधीन सप्ताह के पूर्व सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.40 अरब डॉलर बढ़कर 344.60 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर को छू गया था। कुल भंडार का महत्वपूर्ण हिस्साए विदेशी मुद्रा आस्तियां वह मुख्य तत्व था जो समीक्षाधीन सप्ताह में कुल मुद्राभंडार में वृद्धि का मुख्य कारण बनीं।  रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार एक मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 6.89 अरब डॉलर बढ़कर 327.15 अरब डॉलर हो गईं। रिजर्व बैंक ने कहा कि कई हफ्तों तक स्थिर रहने के बाद देश का स्वर्ण भंडार 29.77 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.33 अरब डॉलर हो गया। 

 

Leave a comment