
जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपनी दुपहिया वाहन उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 1,775 करोड रुपए निवेश करने का फैसला किया है। कंपनी का मानना है कि भारत अगले दो साल में उसके लिए वैश्विक स्तर पर नंबर वन बाजार बन जाएगा। होंडा की भारतीय कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) इस साल दो पहिया वाहनों के 15 नए मॉडल पेश करेगी। इसमें से सात नए मॉडल होंगे। इसके साथ ही कंपनी अपनी हाइएंड स्पोर्ट्स बाइक सीबीआर 650एफ की भारत में असंबेलिंग भी शुरु करेगी।
एचएमएसआई के अध्यक्ष व सीईओ केइता मुरामात्सु के अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 में भारत, होंडा की वैश्विक बिक्री में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा सबसे बड़ा भागीदार होगा। इस समय इंडोनेशिया पहले स्थान पर है। साल 2014-15 में एचएमएसआई ने 44.5 लाख वाहन बेचे थे और वह इस वित्त वर्ष में 47 लाख वाहन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
कंपनी के तीनों कारखाने मानेसर (हरियाणा), टपूकड़ा (राजस्थान) व नरसापुरा (कनार्टक) अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहे है इसलिए कंपनी के सामने उत्पादन क्षमता संबंधी बाधा है। मुरामात्सु ने कहा कि अगले दो साल में गुजरात में कंपनी का कारखाना तैयार होगा और कर्नाटक में कारखाने की क्षमता का विस्तार हो जाएगा।
Leave a comment