
बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार ए आर रहमान मुंबई में हृदयनाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजा गया। बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता सुभाष घई ने पंडित हृदयनाथ मंगेशकर के 78वें जन्मीदिन के मौके पर रहमान को पांचचे मंगेशकर पुरस्कारर से सम्माेनित किया गया। बता दें कि बॉलीवुड की महान गायिका लता मंगेशकर और आशा भोसले के छोटे भाई पंडित हृदयनाथ मंगेशकर की जयंती के मौके पर ये पुरस्कागर दिया जाता है। इस बार भी इस मौके पर पांचवे हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार को जाने-माने फिल्मकार सुभाष घई के हाथों ए आर रहमान को प्रदान किया गया।
इस मौके पर पुरस्कािर लेते हुए रहमान ने कहा कि हृदयनाथ मंगेशकर का संगीत सभी के लिए एक प्रेरणा है। इसके आगे उन्हों ने कहा कि मंगेशकर परिवार पीढ़ियों से संगीत की इस महान परंपरा को कायम रखे हुए है और संगीत के क्षेत्र में अच्छेम संगीतकारों व अन्यस निपुण कलाकारों को ये पुरस्कािर सम्मारन के तौर पर दिया जाता है। बताते चलें कि मुंबई के विले पार्ले स्थित मास्टार दीनानाथ मंगेशकर हॉल में 26 अक्टूैबर को इस समारोह का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर संगीत और कला के क्षेत्र में योगदान देने वालों को सम्माूनित एवं पुरस्कृनत किया जाता है। याद दिला दें कि ऐसे समारोह में पहला पुरस्काार लता मंगेशकर को दिया गया था। इनके बाद आशा भोसले, अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री सुलोचना ताई भी इस पुरस्कायर को हासिल कर चुकी है।
Leave a comment