दीपिका ने की फिल्म जग्गा जासूस से अपने सीन हटाने की मांग

दीपिका ने की फिल्म जग्गा जासूस से अपने सीन हटाने की मांग

दीपिका को यह ठीक नहीं लग रहा है कि उनके साथ रणबीर कपूर की कैमेस्ट्री कैटरीना कैफ को परेशान करे। उन्होंने निर्देशक से अपील की है कि ट्रेलर से वह दृश्य हटा लिया जाए, जिसमें लोग रणबीर के साथ उनकी कैमेस्ट्री की चर्चा कर रहे है...एक समय कैटरीना कैफ ने दीपिका पादुकोण से उनका प्यार यानी रणबीर कपूर को छीन लिया था, लेकिन दीपिका बदले की भावना के बजाय क्या नेक इरादों से कैट का आशियाना उजड़ने से बचाएंगी? जानकारों का मानना है कि इन दिनों दीपिका कुछ ऐसा ही कर रही है।

जबसे रणबीर और दीपिका की अगली फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, कैटरीना कैफ की नींद उड़ गई है। बताया जाता है कि इस फिल्म के एक प्रेम-दृश्य में रणबीर-दीपिका की कैमेस्ट्री देखने के बाद ब्रिटेन से आई यह बाला बहुत परेशान है।

दोनों पूर्व प्रेमियों, रणबीर-दीपिका ने भले ही प्रोफेनशल अंदाज में बढ़िया काम किया है परंतु उनके अतीत को देख कर कुछ लोगों को लगता है कि राख में चिंगारी कहीं दबी है। कैटरीना के होश उड़ने की वजह यही बात बताई जा रही है।

वह इस बात से भी परेशान हैं कि रणबीर की मां नीतू सिंह ने दीपिका के साथ बेटे के इस ट्रेलर की खुल कर तारीफ की है। ऐसी खबरें कई दफा आ चुकी हैं कि नीतू सिंह कैटरीना को पसंद नहीं करती।

 

Leave a comment