
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्व्र्या राय बच्चुन अपनी आगामी फिल्मम जज्बाआ के प्रमोशन को लेकर कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में नजर आयेंगी। संजय गुप्ताा के निर्देशन में बनी इस फिल्मम में इरफान खान, शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ भी मुख्यं भूमिका में दिखाई देंगे। हाल ही में एक प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें कपिल को ऐश्व र्या के वैनिटी वैन में घुसते दिखाया गया है। वहां अचानक उनके सिक्योरिटी गार्ड कपिल को वैनिटी वैन से जबरदस्तीह बाहर निकाल देता है। बाहर निकालने से पहले कपिल अभिनेत्री से कहते हैं जिदंगी में मैंने दो चीजें पहली बार देखी हैं एक आप और दूसरा काजू बादाम।
हाल ही में कपिल की फिल्मए किस किस को प्याैर करुं रिलीज हुई थी। फिल्मक हास्यआ कॉमेडी पर आधारित थी। फिल्मो को दर्शकों ने अच्छा रिस्पांमस दिया था। वहीं ऐश्वपर्या जज्बाि में एक दमदार वकील के किरदार में नजर आनेवाली है। ऐश्ववर्या इसके बाद जल्द ही करण जौहर की आगामी फिल्मव ए दिल है मुश्किल की शूटिंग शुरू करनेवाली है। फिल्मद में रणबीर कपूर और अनुष्का् शर्मा मुख्य् भूमिकाओं में है।

Leave a comment