आशा पारेख का आज है जन्मदिन

आशा पारेख  का आज है जन्मदिन

पद्मश्री पुरस्का र से सम्मालनित जानीमानी अभिनेत्री आशा पारेख ने हिंदी फिल्मोंी में अपनी एक्टिंग और अपने हाव-भाव से दर्शकों का खूब मन मोहा है। उन्होंकने पंजाबी, गुजराती और कन्नड़ भाषाओं में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। आशा पारेख का जन्मा 2 अक्टूेबर 1942 को गुजरात के एक मध्य।म वर्गीय परिवार में हुआ था। वे भारतीय सेंसर बोर्ड क अध्य क्ष भी रह चुकी है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1952 में एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मा आसमान से की थी। जानेमाने निर्माता-निर्देशक विमल राय ने एक कार्यक्रम में आशा पारेख का डांस देखा और बेहद प्रभावित हुए। उन्होंमने आशा पारेख को फिल्मज बाप बेटी में काम करने का मौका दिया लेकिन फिल्मा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद उन्हों्ने और कई फिल्मों  में काम किया जो खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद आशा पारेख ने एक्टिंग छोड़ पढाई की ओर ध्याकन देना शुरू कर दिया। वर्ष 1959 में आई उनकी फिल्मप दिल देके देखो से उन्होंदने थोड़ी कामयाबी हासिल की और फिर एकबार अभिनय की ओर अपने कदम बढ़ा लिये। 

वर्ष 1960 में उन्हेंर निर्देशक नासिर हुसैन की फिल्म  जब प्याीर किसी से होता है में काम करने का मौका मिला। यह बॉक्स  ऑफिस पर हिट हो गई और आशा पारेश एक सफल अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड में स्थारपित हो गई। इस फिल्मब के बाद नासिर हुसैन ने उन्हेंह अपनी और कई फिल्मोंा में लिया जो सुपरहिट रही। उनकी फिल्मों  में तीसरी मंजिल, कारवां, प्यामर का मौसम और बहारों के सपने जैसी फिल्में  शामिल है।

वर्ष 1966 में रिलीज हुई उनकी फिल्मर तीसरी मंजिल उनकी सफलतम फिल्मोंश में से एक मानी जाती है। इस फिल्मत ने उनके करियर को नये मोड़ पर लाकर स्थाेपित कर दिया। वर्ष 1970 में फिल्मय कटी पतंग के लिए उन्हेंक सर्वश्रेष्ठर अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कानर से सम्मालनित किया गया। वर्ष 1992 में कला के क्षेत्र में सराहनीय योगदान प्रदान करने के लिए उन्हेंक पद्मश्री पुरस्का र से सम्माेनित किया गया। आशा पारेख की हिट फिल्मोंर में मेरा गाँव मेरा देश, अंजान राहे, नादान, नया रास्ता, कन्यादान, आया सावन झूम के, लव इन टोक्यो और फिर वही दिल लाया हूं जैसी फिल्में  शामिल है।  

 

Leave a comment