
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म एमएसजी-2 आज रिलीज होनेवाली है लेकिन इससे पहले इसपर विवाद शुरू हो गया है। फिल्मम के ट्रेलर को लेकर आदिवासी संगठनों में खासा नाराजगी है। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग ने इस फिल्म पर रोक लगाने के साथ-साथ राम रहीम को गिरफ्तार करने की भी मांग की है। उन्होंसने आरोप लगाया है कि फिल्मग में आदिवासियों को लेकर आपत्तिजनक शब्दोंर का इस्तेमाल किया गया है। इस फिल्मस के एक डायलॉग में कहा गया है कि आदिवासी न तो इंसान है और न ही जानवर। इसके बाद फिर कहा गया है कि आदिवासी शैतान है। इसी के विरोध में आदिवासी समाज सड़को पर उतर आया है। वहीं इस डायलॉग के बाद राम रहीम कहते है, अरे शैतानों को इंसान बनाने के लिए ही तो हम आए हैं और इसी के लिए हमारी पूरी ज़िंदगी भी है।
इस मामले को लेकर कई आदिवासी संगठव विरोध कर रहे है। साथ ही कई पुलिस थानों में इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई गई है। वहीं अध्यसक्ष का कहना है कि इस फिल्मठ को अगर प्रदेश में रोक नहीं लगाई गई तो मामला बिगड़ सकता है।

Leave a comment