सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी

सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी

हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी 1.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे है। मार्केट एक्सपर्ट कहते है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे बेहतर संकतों के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी है।

आज एनएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। बैंक, ऑटो, रियल्टी, में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। ऑटो इंडेक्स एक फीसदी बढ़कर 8,260 के स्तर पर है। वहीं, रियल्टी इंडेक्स 1.40 फीसदी बढ़कर 207.70 के स्तर पर है। आज दिग्गज कंपनी मारुति, हिंडाल्को, ओएनजीसी, बीपीसीएल, सेसा स्टरलाइट एक फीसदी से 3 फीसदी की बढ़त है। साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, एलएंडटी और टेक महिंद्रा में एक फीसदी की गिरावट है।

मिडकैप शेयरों में रिसा इंटरनेशनल, ओबेरॉय रियल्टी, केपीआईटी टेक, बजाज होल्डिंग्स और सिम्फनी सबसे ज्यादा 15.5-4.2 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ईएसएस डीईई, बटरफ्लाय, वेसुवीस इंडिया, कैप्रि ग्लोबल और वीनस रेमेडीज सबसे ज्यादा 9.8-5.8 फीसदी तक बढ़े हैं।

बेहतर सेल्स के आंकड़ों के बाद मारुति का शेयर 3 फीसदी ऊपर है। वहीं, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी एक फीसदी की तेजी है।

रिटेल कारोबार की मेगा रीस्ट्रक्चरिंग के बाद एबी नूवो का शेयर 7 फीसदी ऊपर है।मेगा रीस्ट्रक्चरिंग के बाद पैंटालून का शेयर 20 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर है।खराब तिमाही नतीजों के बाद चंबल फर्टिलाइजर का शेयर 4 फीसदी नीचे है।


Leave a comment