HDFC में बैंकिंग करना होगा महंगा

HDFC में बैंकिंग करना होगा महंगा

प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने अपनी कई सेवाओं पर चार्ज बढ़ा दिया है। बैंक ने रियल टाइम ट्रांसफर मेकनिज्मा, डेबिट कार्ड्स और इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) जैसे कुछ महत्वडपूर्ण सेवाओं के लिए सर्विस चार्ज 43 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है। नई दरें 1 जून से लागू होंगी।

सर्विस चार्ज में बढ़ोत्तररी पर बैंक ने कहा है कि उसने ऐसा अपने स्ट्रक्चर को दूसरे बैंकों को बराबर लाने के लिए किया है। चार्ज बढ़ने के बाद अब एचडीएफसी बैंक के खाताधारक को प्लैटिनम डेबिट कार्ड के लिए 750 रुपए सालाना भुगतान करना होगा। इससे पहले उनको 500रुपए का भुगतान करना होता था। बैंक ने गोल्ड डेबिट कार्ड के फीस स्ट्रक्चर में भी बदलाव किया है।

एचडीएफसी बैंक के गोल्ड और प्लैटिनम डेबिट कार्ड पर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इस कार्ड से पेट्रोल पंप से 750 रुपए तक महीने में तेल लेने पर 2.5 फीसदी सरचार्ज नहीं लगेगा। इसके अलावा एक दिन में इस कार्ड से 2.75 लाख रुपए तक शॉपिंग की जा सकती है। गोल्ड और प्लैटिनम कार्डधारक को 5 से 10 लाख रुपए तक की इंश्योरेंस पॉलिसी मिल सकती है।

 

Leave a comment