रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड़ में वापसी के तमाम कयासों को नकारा

रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड़ में वापसी के तमाम कयासों को नकारा

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि वे फिलहाल शादीशुदा जिदंगी और खाली होने का आनंद उठा रही है। रानी ने यशराज फिल्मस् (वाईआरएफ) के प्रमुख आदित्यह चोपड़ा के साथ शादी की है। वे पिछले साल फिल्म मर्दानी में नजर आई थी और फिलहाल उनके किसी और फिल्म में आने की कोई खबरें नहीं है। 

रानी ने हाल ही में वॉग इंडिया के अगस्त 2015 संस्कारण में दिये गये इंटरव्यू में अपनी शादीशुदा जिदंगी से जुड़े पल, अपनी भावी योजनाओं और फिल्मों में काम करने को लेकर कई बातें बताई। फिल्म मर्दानी में दर्शकों ने उनके दमदार लुक को खासा पसंद किया था। 

रानी ने बताया कि, कोई मुझे कुछ भी करने से रोक नहीं रहा है। आदित्य अपने स्टूुडियो में सबसे मेहनती व्यक्ति है। वे सबसे आखिर में ऑफिस से निकलते है। मैं कोई भी नादानी या बचकानी भरी फिल्म बनाकर या निर्देशन कर उनकी कंपनी का नाम खतरे में नहीं डाल सकती। रानी ने आगे बताया कि, फिलहाल मैं अपनी शादीशुदा जिदंगी और खाली वक्त  का आनंद ले रही हू। इस साल वे किसी फिल्मऔ में नजर आयेंगी या नहीं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

 

Leave a comment