दिलवाले में साथ शूटिंग को लेकर बेहद उत्साहित है कृति सेनन

दिलवाले में साथ शूटिंग को लेकर बेहद उत्साहित है कृति सेनन

शाहरुख और काजोल की जोड़ी हमेशा से ही फिल्मी पर्दे पर सुपरहिट रही है। इन दोनों कलाकारों की एक्टिंग का लोहा हर किसी ने माना है और इनके करोड़ो दिवाने है। दरअसल इनकी इस फैंन लिस्ट में एक और फैन शामिल हो गई है। जानकारी के मुताबिक आने वाली फिल्म दिलवाले की आगे की शूटिंग में शाहरुख खान और काजोल के साथ काम शुरू करने को लेकर अभिनेत्री कृति सेनन दिन गिन रही है। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म के एक हिस्से की बुल्गारिया में शूटिंग की गई है और इसमें अभिनेता वरुण धवन भी मुख्य भूमिका में है। शाहरुख और काजोल ने एक साथ विदेशी लोकेशन पर ज्यादातर शूटिंग की है और कृति दुखी हैं कि उन्हें अब तक इन दोनों कलाकारों के साथ शूटिंग करने का मौका नहीं मिल पाया है।

कृति ने बताया, मैं केवल एक गाने की शूटिंग के लिए बुल्गारिया गई थी। जो मेरे और वरुण पर फिल्माया गया है। दुर्भाग्य से, शाहरुख खान उस समय लंदन चले गए थे और मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। हम लोगों ने अभी तक एक साथ शूटिंग नहीं की है। लेकिन अगली शूटिंग शुरू होने के लिए ज्यादा समय नहीं है। ऐसे में मैं आश्वस्त हूं कि बहुत मस्ती होने वाली है। वास्तव में मैं बहुत उत्साहित हू। हीरोपंती से अपना करियर शुरू करने वाली 25 साल की अभिनेत्री ने बताया कि रोहित शेट्टी की पहले की फिल्मों की तरह ही यह एक फैमली एंटरटेनमेंट फिल्म है। यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी।

 

Leave a comment